सुन्दर चेहरे के साथ साथ कौन नहीं चाहे की आपके हाथ भी सुन्दर हो, कयी अपने हाथों की देखभाल करते हैं लेकिन उसमें भी अधूरा ही रह जाता है, कुछ घरेलु उपायों का इस्तेमाल कर अपने हाथों को भी सुन्दर और आकर्षित बनाए।



सही देखभाल न मिल पाने के कारण हाथों की खूबसूरती दूर होने लगती है। इसलिए जरूरी है कि चेहरे की तरह इनकी भी सही देखभाल की जाए। अगर आप हाथों की सुदंरता और कोमलता बनाएं रखने के उपाय खोज रहे हैं तो आज हम आपको बताते हैं हाथों को खूबसूरत और मुलायम रखने के कुछ आसान से Tips.........


😊हाथ-पैर की त्वचा की अत्यधिक खुश्की से निपटने के लिए एक चम्मच ग्लिसरीन को 100 मिली लीटर गुलाब जल में मिलाएं। इस मिश्रण को हाथ और पैर पर लगाने से त्‍वचा में नमी और कोमलता आ जाती है।

😊 हाथों के रंग को साफ तथा मुलायम करने के लिए थोड़ी-सी चीनी में नींबू का रस मिलाकर हाथों की त्वचा पर हल्के से मालिश करें और बाद में गुनगुने पानी से हाथ धो लें।

😊 ज्यादा रूखे हाथों व नाखूनों के लिए एक चम्मच बादाम का तेल, एक चम्मच तिल का तेल और एक चम्मच गेहूं के बीजों का तेल मिलाकर मिश्रण बना लें। इसे अपनी त्वचा व नाखूनों पर रोज लगाएं।


😊 हांथों को गोरा रखने के लिए के लिए रात को सोने से पहले दूध की ऊपर की मलाई को उतार ले उसमे नींबु की 3-4 बूंदे रस डालें और हांथों पर मले। एक सप्ताह रोज इस प्रयोग को करने से फटे हाथ, हाथों की झुरियां और डेड स्किन से छुटकारा मिलेगा।

😊दूध मे पिसा हुआ बादाम, और कुछ बूंदे नींबु का रस, ग्लिसरीन मिलाए, यह एक प्रकार का स्क्रब बन जाएगा इसे 2-3 मसाज करे, हाथों का रुखापन भी जाएगा और हाथ गोरा हो जाएगा ।


😊नीबू और चीनी का मिश्रण भी हाथों के लिए वरदान साबित होता है। नीबू और चीनी के मिश्रण से हाथों की मसाज से बेजान त्वचा सही हो जाती है। साथ ही धूप और धूल के कारण प्रभावित हुई त्वचा फिर से चमकदार और एक ही रंग में आ जाती है।


😊नारियल के तेल में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। त्वचा के इंफेक्शन की जगह पर अगर नारियल तेल का इस्तेमाल किया जाए तो इंफेक्शन जल्द ही ठीक हो जाता है। इसे हाथों पर लगाकर मालिश करने से हाथ सुंदर बनते हैं और हाथों की त्वचा का रूखापन समाप्त होता है।
😊 हाथों को खूबसूरत बनाने का यह सबसे आसान तरीका है। मलाई से निकाली जाने वाली क्रीम हर घर में आसानी से मिल जाती है। वहीं ऑलमंड ऑयल भी बाजार में आसानी से उपलब्ध है। इन दोनों को मिक्स करके इसे हाथों पर लगाने से हाथ की प्राकृतिक रंगत लौट आती है।